Beating Retreat Ceremony 2020: देखें बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी की मनमोहक तस्वीरें, जोश और जज्बा हाई
By संदीप दाहिमा | Updated: January 29, 2020 17:36 IST2020-01-29T17:36:14+5:302020-01-29T17:36:14+5:30

आज 29 जनवरी को दिल्ली में बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी का समारोह चल रहा है।

26 जनवरी की परेड के बाद से ही लोगों का बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी का इंतजार रहता है।

ये समारोह दिल्ली के रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने आयोजित किया जाता है।

26 जनवरी को इंडिया गेट पर लोगों ने कई अलग-अलग राज्यों की करीब 22 झांकियां देखी थीं।

जिसके बाद आज 29 जनवरी को बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी को गणतंत्र दिवस का समापन भी कहा जाता है।

बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी अंग्रेजों के समय से ही आयोजित होती आ रही है।

बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी में ऊंटों का श्रृंगार बेहद खूबसूरती से किया जाता है।


















