5G Launch: इन शहरों में 5जी सेवाएं शुरू, मोदी ने 5जी सेवाओं की शुरुआत को लेकर कहीं ये बातें
By संदीप दाहिमा | Updated: October 1, 2022 13:25 IST2022-10-01T13:21:06+5:302022-10-01T13:25:12+5:30

ये सेवाएं अगले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे देशभर में उपलब्ध करा दी जाएंगी। अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम पांचवीं पीढ़ी या 5जी सेवा से नए आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

भारत 2जी, 3जी, 4जी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5जी के साथ देश इतिहास बना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सेवाओं की शुरुआत पर कहा।

भारत ने डिजिटल पहुंच को गति देने के लिए उपकरणों की लागत और डेटा शुल्क पर ध्यान केंद्रित किया।

भारत में वर्ष 2014 में मोबाइल फोन विनिर्माण के सिर्फ दो संयंत्र थे, लेकिन अब देश में 200 से भी ज्यादा मोबाइल फोन संयंत्र मौजूद।

प्रधानमंत्री ने भारत में डेटा को दुनिया भर में बेहद किफायती बताते हुए कहा, एक जीबी डेटा का शुल्क 300 रुपये से घटकर अब 10 रुपये पर आ चुका है।

















