Photos: निया शर्मा का हॉट बिकीनी अवतार आया नजर, मॉरिशस में एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन
By ललित कुमार | Updated: November 3, 2018 12:45 IST2018-11-03T12:45:05+5:302018-11-03T12:45:05+5:30

निया शर्मा इन दिनों मॉरिशस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और इस वेकेशन की ज्यादातर तस्वीरें निया ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

बता दें निया हमेशा की तरह इन सभी तस्वीरों में बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं, निया का रेड हॉट बिकीनी अवतार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

निया शर्मा इस समय टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावा' में अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि निया बिग बॉस 12 में नजर आ सकती हैं, लेकिन इस बार तो नहीं मगर निया फैंस बिग बॉस 13 में उन्हें जरूर देखना पसंद करेंगे।

निया शर्मा फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आ चुकी हैं।

निया विक्रम भट्ट की वेब सिरीज 'ट्विस्टेड' में नजर आ आईं थी, इस सीरीज में उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

निया को दो बार एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में अपनी जगह बना चुकी हैं।

बीच किनारे बैठी हुईं निया शर्मा इस तस्वीर में बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं।

















