अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अपनी लाइफ इस तरह करती हैं एन्जॉय
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 23, 2018 08:06 IST2018-08-23T08:06:47+5:302018-08-23T08:06:47+5:30

कहते हैं बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनके ऊपर उम्र का कभी कोई असर नहीं होता है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिसका नाम आया है वह मलाइका अरोड़ा खान।

23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका अपनी अदाओं से आज भी फैंस को घायल करती हैं।

मलाइका एक ऐसी सितारा हैं जिनका बढ़ती उम्र का असर उनकी पॉपुलैरिटी में कभी नहीं पड़ा।

फिल्मों में उनके आइटम सॉन्ग और उनकी फैन फॉलोइंग आज भी वैसी की वैसी ही है।

वहीं, मलाइका की बात हो और उनकी लव लाइफ की चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

शादी से लेकर तलाक तक मलाइका की की प्रेम कहानी सबसे हटकर है।

चार साल की उम्र से ही वो डांस सीखने लगी थीं।

मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी।

उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से...

1998 में 'दिल से' फिल्म का गाना 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी...

सिर्फ इतना ही नहीं मलाइका सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं

बता दें जल ही मलाइका सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा में आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं।

















