बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट नताशा स्टैनकोविक ने इंस्टा पर बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया कायल
By ललित कुमार | Updated: January 31, 2019 12:34 IST2019-01-31T12:34:08+5:302019-01-31T12:34:08+5:30

सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेहद खूबसूरत और बोल्ड तस्वीर शेयर की है।

महज 20 घंटे पहले शेयर की गई नताशा की इस तस्वीर को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।

बता दें साल 2010 में नताशा 'Miss Sports of Serbia' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

इसके अलावा नताशा साल 2015 में आई रैपर बादशाह की पॉपुलर एल्बम 'DJ Wale Babu' में नजर आईं थी, इसी गाने से नताशा को असली पहचान भी मिली थी।

सलमान खान के शो बिग बॉस में नताशा अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा नताशा एक बेहतरीन डांसर भी हैं।

पुलकित सम्राट की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' में नताशा 'महबूबा' गाने में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं।

नताशा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

आए दिन फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहने के लिए नताशा अपनी हॉट तस्वीरों का तड़का लगाती रहती हैं।

















