Mission Impossible Fallout Trailer: जबरदस्त एक्शन के साथ मिशन को पूरा करने आ गया एजेंट ईथन हंट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 5, 2018 16:14 IST2018-02-05T16:11:25+5:302018-02-05T16:14:27+5:30

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

'मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट' 27 जुलाई को रिलीज होगी।

टॉम क्रूज़ फिल्म की शूटिंग करते समय पैर तुड़वा बैठे थे।

पहले से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाले है।

पहली बार मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्म रियल डी 3डी में शूट हुई है।

टॉम के अलावा फिल्म में हेनरी कैविल, साइमन पेग, रेबेक फर्ग्यूसन, विंग रेम्स और शॉन हैरिस भी लीड रोल में हैं।

एजेंट ईथन हंट एक बार फिर ऐसा मिशन लेकर आ रहे हैं जिसको हरकोई पूरा नहीं कर सकता है।

















