ब्राजील: कैटवॉक करते हुए रैंप पर गिरने की वजह से हुई इस मॉडल की मौत
By ललित कुमार | Updated: April 29, 2019 11:05 IST2019-04-29T11:05:03+5:302019-04-29T11:05:03+5:30

बीते शनिवार को ब्राजील के एक मॉडल टेल्स सोअर्स की कैटवॉक करते समय रैंप पर गिरते ही मौत हो गई।

टेल्स सोअर्स ने साओ पॉलो फैशन वीक (एसपीएफडब्लू) में हिस्सा लिया था।

टेल्स की मौत की वजह अभी सामने नहीं है कि आखिर उनकी मौत किस वजह से हुई है।

खबरों के मुताबिक टेल्स कैटवॉक कर समय जैसे ही मुड़े तभी नीचे गिर गए।

इसके बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल के डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टेल्स ओक्सा ब्रांड के लिए ही मॉडलिंग कर रहे थे।

टेल्स की उम्र 26 साल थी, इससे पहले उन्हें कभी किसी तरह की स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी नहीं थी।

टेल्स की मौत का कारण उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

















