'Avengers Infinity War' Box Office Collection Day 4: 4 दिन में कमाए 118 करोड़
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 1, 2018 10:58 IST2018-05-01T10:58:55+5:302018-05-01T10:58:55+5:30

मार्वल की नई फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है।

इस फिल्म ने 4 दिन मे 118 करोड़ पार कर चुका है।

फिल्म ने शुक्रवार को ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 31.30 करोड़, शनिवार को 30.50,रविवार को 32.50 और सोमवार को 24 करोड़ करोड़ की कमाई की

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' अब तक की पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमाघरों में पहले ही दिन की इतनी बड़ी कमाई की है।

'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' को भारत में 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने पहले दिन की कमाई मे 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़

अब देखना होगा क्या 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' मूवी 'जंगल बुक' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। 'जंगल बुक मूवी ने भारत में 188 करोड़ कमाई हैं

'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' को एंथनी और जॉय रूसो ने डायरेक्ट किया है।

















