Pics: निपाह वायरस के ये हैं लक्षण, मस्तिष्क में संक्रमण पहुंचने पर कोमा में जा सकता है मरीज
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 28, 2018 16:28 IST2018-05-28T16:28:48+5:302018-05-28T16:28:48+5:30

इस वायरस से संक्रमित लोगों में इंफ्लूयेंजा की तरह लक्षण दिखते हैं। तेज बुखार और शरीर में तेज दर्द होना पहला लक्षण है।

केरल सरकार के अनुसार, खतरनाक निपाह वायरस से राज्य में 10 लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह वायरस संक्रमित चमगादड़, सूअर या इस वायरस से पीड़ित के साथ सीधे संबंध में आने से फैलता है।

डॉक्टर सलाह देते हैं कि जमीन पर पड़े हुए फलों का सेवन नहीं करना चाहिए।

डॉक्टरों को इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति के इलाज के दौरान मास्क और ग्लव्स पहनने चाहिए।

डॉक्टर्स की सलाह मानें तो केरल में जाकर गलती से भी खजूर का सेवन ना करें।

खुले में मिल रहा हो या पैकेट में खजूर का किसी भी रूप में सेवन आपके लिए घातक हो सकता है।

















