अदरक के इन 10 फायदों को जानकर रह जाएंगे हैरान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 9, 2018 16:15 IST2018-01-09T16:07:12+5:302018-01-09T16:15:03+5:30

Next

भोजन में मौजूद प्रोटीन को अदरक तोड़ने में मदद करता है जिस कारण पाचन से जुड़ी परेशानी नहीं होतीं।

सर्दी-खांसी और फ्लू में नींबू तथा शहद के साथ अदरक की चाय पीना बहुत लाभदायक होता है।

कब्ज़ जैसी परेशानी से लड़ने में मदद करता है अदरक।

अदरक में जिंजरोल नमक एक असरदार पदार्थ होता है जो जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को कम करता है।

माइग्रेन के दर्द के दौरान सिर पर अदरक का पेस्ट लगाने से राहत मिलती है।

अदरक कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में भी मदद करता है।

दमा से पीड़ित मरीजों के उपचार में अदरक का प्रयोग आशाजनक रहा है।

हृदय रोगों से बचाव और उसके उपचार में अक्सर अदरक के तेल का प्रयोग किया जाता था।

अदरक को टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए असरदार पाया गया।

डी. एन. ए. के नष्ट होने को घीमा करता है अदरक।