Covid-19: वैक्सीन के लिए करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 20, 2020 11:37 IST2020-12-20T11:28:39+5:302020-12-20T11:37:07+5:30

Next

कोरोना के मामले में भले ही अब कुछ हद तक कमी आने लगी है, लेकिन इसका खतरा अभी भी टला नहीं है। इस बीच सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई अहम जानकारियां दी हैं...

कोरोना के कई वैक्सीन के ट्रायल आखिरी फेज में हैं। जैसे ही टीका आएगा तो सरकार टीकाकरण शुरू करेगी।

भारत में उपलब्ध टीका भी दूसरे देशों में विकसित टीके जितना ही कारगर होगा।

कोरोना वैक्सीन लेना या ना लेना व्यक्ति की अपनी इच्छा पर निर्भर होगा, जो टीका लगवाने के इच्छुक होंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा।

इसके पश्चात् फोन पर टीकाकरण के समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर ही टीकाकरण के लिए तारीख की जानकारी दी जाएगी।

वैक्सीन लगवाने के लिए आई-डी कार्ड की भी जरूरत होगी।

पहचान पत्र के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राज्य या केंद्र की ओर से जारी कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक मान्य होगा।