सर्दियों में कोल्ड क्रीम दिलाएगी परफेक्ट ग्लोइंग त्वचा, करें ये 5 एक्सपेरिमेंट
By गुलनीत कौर | Updated: January 15, 2019 07:53 IST2019-01-15T07:53:36+5:302019-01-15T07:53:36+5:30

चेहरे और हाथों की स्किन के अलावा, कोल्ड क्रीम को होंठों पर भी लगाना चाहिए। होंठों की त्वचा पूरे शरीर की त्वचा की तुलना में सबसे अधिक सेंसिटिव होती है। सर्दियों में होंठों की त्वचा सबसे पहले फटती है। इसे ठीक करने के लिए हर एक घंट में होंठों पर कोल्ड क्रीम लगाएं।

सर्दियों में कुहनियों और घुटनों की स्किन भी फट जाती है। सर्दी के कपड़ों की वजह से अधिकतर ढके रहने के कारण इसका पता नहीं चलता है लेकिन सही देखभाल से यहाँ की स्किन को सॉफ्ट बनाए रखें। वरना यह काली पड़ सकती है।

रात में कोल्ड क्रीम लगाकर सो जाएं। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से यह क्रीम त्वचा को रिपेयर करके नेचुरल तरीके से सॉफ्ट बनाएगी। फिर रोजाना कोल्ड क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेकअप रिमूवर यदि खत्म हो जाए तो कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे पर कोल्ड क्रीम की परत लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर कॉटन बॉल्स से इसे साफ करें। पूरा मेकअप निकल जाएगा।

एड़ियों के फटने पर महंगी क्रीम लेने की बजाय कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। रोजाना दिन में 2 से 3 बार इस क्रीम को एड़ियों पर लगाएं। यह एड़ियों की त्वचा को रिपेयर कर उन्हें सॉफ्ट बनाएगी और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।

















