बालों होंगे प्राकृतिक रूप से मजबूत, एलोवेरा से होते हैं ये 4 फायदे
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 26, 2018 07:43 IST2018-04-26T07:43:28+5:302018-04-26T07:43:28+5:30

अगर बाल अधिक टूट या झड़ रहे हों तो एलोवेरा के इस्तेमाल से ना केवल उनका झड़ना रोका जा सकता है

मार्किट से मिलने वाले महंगे और केमिकल वाले कंडीशनर की जगह नेचुरल एलोवेरा का इस्तेमाल करें।

घने बाल पाने के लिए जरूरी है कि बाल दूटें ना और जड़ों से नए बाल भी आएं।

अगर हर तरीका अपनाने के बाद भी बालो से डैंड्रफ नहीं जा रहा है तो एक बार एलोवेरा इस्तेमाल करके देखें।

















