बर्थडे स्पेशल: 32 की हुईं जरीन खान, कभी 100 किलो से ज्यादा था वजन, सलमान खान के साथ किया था डेब्यू
By ललित कुमार | Updated: May 14, 2019 07:25 IST2019-05-14T07:25:32+5:302019-05-14T07:25:32+5:30

14 मई 1981 को जन्मीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज 32 साल की हो गई हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं जरीन के बारे में कुछ खास बातें...

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले जरीन का वजन 100 किलो से भी ज्यादा हुआ करता था। लेकिन बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले जरीन ने खुद को 'फैट से फिट' किया।

जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान की फिल्म 'वीर' से किया था।

इसके बाद जरीन साल 2012 में 'हाउसफुल 2' में नजर आईं।

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जरीन पंजाबी सिनेमा में फिल्म 'जट जेम्स बांड' से भी कदम रख चुकी हैं।

बहुत कम फैंस इस बात को जानते हैं कि जरीन एक्टर नहीं बल्कि एक डॉक्टर बनना चाहती थीं।

जरीन कॉल सेंटर भी काम कर चुकी हैं।

जरीन 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो', 'अक्सर 2' जैसी कई फिल्मों में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं।

आखिरी बार जरीन फिल्म '1921' में नजर आईं थी।

















