वैलेंटाइन्स वीक पर इनके आंखों के इशारों ने जीता कितनों का दिल, वीडियो हुआ वायरल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 13, 2018 14:28 IST2018-02-12T17:43:32+5:302018-02-13T14:28:28+5:30

इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है।

इसमें आंखों ही आंखों में बयां किए गए इश्क को दिखाया गया है।

दरअसल, ये वीडियो क्लिप मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है।

ये गाना अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का है।

इस गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है। ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है।

















