'उरी' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 5, 2018 11:40 IST2018-12-05T11:40:02+5:302018-12-05T11:40:02+5:30

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी उरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, पूरे मिशन को पर्दे पर उतारा वो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ट्रेलर की शुरुआत उन विजुअल्स से होती है, जब उरी बेस कैंप पर हमला होता है और हमारे 19 जवान शहीद हो जाते हैं

फिल्म में विक्की कौशल सेना के वह अधिकारी बने नजर आ रहे हैं, जो इस सर्जिकल स्ट्राइक को लीड करते हैं

फिल्म के ट्रेलर में कई बेहद दमदार डायलॉग सुनाई दे रहे हैं, जो फैंस को पसंद आने वाले हैं

उरी का ये ट्रेलर एक मजबूत और सब्जेक्ट पर पकड़ बनाने वाली फिल्म की झलक दे रही है

इतना ही नहीं ट्रेलर के एक सीन में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की झलक भी दिखती है

देश की बड़ी घटनाओं में से एक इस घटना को फिल्म के जरिये दिखाने की कोशिश की गई है

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी मुख्य भूमिका है


फिल्म ‘उरी’ की कहानी इसी पूरी सच्ची घटना पर आधारित है, फिल्म में परेश रावल अजीत डोभाल के किरदार में हैं

















