पॉपकॉर्न लेकर हो जाएं तैयार, इस हफ्ते फिल्म योद्धा, मर्डर मुबारक और लाल सलाम जैसी 6 फिल्में होंगी रिलीज
By संदीप दाहिमा | Updated: March 13, 2024 18:44 IST2024-03-13T18:44:03+5:302024-03-13T18:44:03+5:30

इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें पहले नंबर पर है रजनीकांत की लाल सलाम जो 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

दूसरे नंबर पर है पंकज त्रिपाठी सारा अली खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'मर्डर मुबारक' जो 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कुंग फू पांडा 4 की बात करें तो ये एक इस बार आध्यात्म के रास्ते पर है पो पिंग, फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 14 मार्च को जी 5 पर रिलीज होने जा रही है।

तेजा सच्चा की फिल्म हनुमान 16 मार्च को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी।

















