Thugs of Hindostan: अमिताभ बच्चन के ऐक्शन, आमिर खान की ऐक्टिंग, फातिमा की तीरंदाजी और कटरीना कैफ के जलवे, देखें ट्रेलर

By ललित कुमार | Updated: September 27, 2018 12:05 IST2018-09-27T12:05:41+5:302018-09-27T12:05:41+5:30

Next

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।

काफी लंबे समय के इन स्टार्स के फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।

जैसे की एक पहले की गैलरी में हम आपको इस फिल्म के सभी किरदारों से रूबरू करा चुके हैं।

यह फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर 8 नवम्बर को रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म के सभी किरदारों को ट्रेलर के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है।

इस फिल्म के ट्रेलर में कटरीना कैफ के जलवों का तड़का देखना भी फैंस के लिए काफी अच्छा होने वाला है।

कटरीना का लुक देखने के यह कहा जा सकता है कि फिल्म में कटरीना अपनी अदाओं से सबको कायल करने वाली हैं

जैसा की इस बात को ज्यादातर फैंस जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि दोनों स्टार्स पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।