The Wakhra Song: कंगना रनौत और राजकुमार राव की पागल्पंती से भरा है 'जजमेंटल है क्या' का पहला गाना, देखें Pics

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 15:37 IST2019-07-08T15:37:48+5:302019-07-08T15:37:48+5:30

Next

कंगना रनौत और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का नया गाना 'वखरा स्वैग' आज रिलीज कर दिया गया है।

साल 2015 में नव इंदर और बादशाह के इस गाने को फिर से जजमेंटल है क्या के लिए फिर से रीक्रिएट किया गया है।

गाना ना सिर्फ शुरू से आपको बांध के रखता है बल्कि गाने में कंगना और राजकुमार की हरकतें भी आपको इससे जोड़ के रखेंगी।

वहीं कंगना की एंट्री होती है फुल टू पंजाबी तड़के के साथ।

गाने की शुरआत होती है राजकुमार राव से जो व्हाइट ग्लास के साथ पूरे स्वैग में दिखते हैं।

2 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो की इस एंडिंग से ही आपको फिल्म के अंदर होने वाले पागलपन का अंदाजा हो गया होगा।

इसके बाद कंगना सिल्वर रंग के बेहद शॉर्ट ड्रेस में दिखाई देती हैं।

ओवरऑल गाने के लिरिक्स अच्छे है। जनरली पुराने गानों के नए रीमेक लोगों को पसंद नहीं आते।

मगर ये गाना ना सिर्फ आपको अच्छा लगेगा बल्कि आप इसे इंज्वॉय भी करेंगे। नए स्वैग गाने को नाव इंदर, लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने गाया है।