फिल्म की शूटिंग की दौरान मंदना करीमी को भूत बनकर डराती दिखीं सनी लियोन

By संदीप दाहिमा | Updated: September 25, 2019 11:53 IST2019-09-25T11:53:27+5:302019-09-25T11:53:27+5:30

Next

एक्ट्रेस सनी लियोन और मंदना करीमी फिल्म coco cola में एक साथ नजर आएंगी।

फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रहीं हैं सनी लियोन जो भूत बनकर सबको डराने वाली हैं।

दूसरी तरफ नेगेटिव रोल निभा रही है बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट मंदना करीमी।

फिल्म कोको कोला एक हॉरर कॉमेडी है।

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं प्रकाश टेटीकेनी।

फिल्म में दक्षिण भारत के सुपरहिट कलाकार ब्रह्मानन्दम और सुनील वर्मा भी हैं।

सुनील वर्मा और ब्रह्मानन्दम कॉमेडी के किंग माने जाते हैं।

दर्शकों को फिल्म में सनी लियोन और मंदना करीमी का हॉट अंदाज भी नजर आएगा।