Pics: इन ट्विंस सिस्टर्स की सुरीली आवाज पर ही नहीं बल्कि इनकी अदाओं पर भी फिदा है फैंस
By ललित कुमार | Updated: July 9, 2018 09:42 IST2018-07-09T09:42:47+5:302018-07-09T09:42:47+5:30

इन दिनों इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इन्हीं 'ट्विंस म्यूजिकल सिस्टर्स' की चर्चा हो रही हैं।

कई बार लोगों इनके नामों को लेकर इतने कंफ्यूज हो गए है कि नेहा और सोनू कक्कड़ समझ बैठे हैं।

लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, ये कन्फ्यूजन दोनों के सरनेम एक जैसे होने के कारण हैं।

प्रकृति ककर और सुकृति ककर अपनी आवाज़ के साथ साथ अपनी अदाओं से भी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं दोनों बहनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

इन तस्वीरों को देखकर आप दोनों की खूबसूरती का अंदाजा को लगा ही सकते हैं।

बता दें प्रकृति ककर और सुकृति ककर दोनों बहने जुड़वा हैं और दोनों ही सिंगर हैं।

सुकृति को फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'पहली बार' और फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'कर गई चुल' के लिए जाना जाता है।

















