सुई धागा ट्रेलर रिलीज: इस वजह से तालियों की आवाज में गालियां खाने से बचे वरुण-अनुष्का
By ललित कुमार | Updated: August 13, 2018 13:16 IST2018-08-13T13:16:34+5:302018-08-13T13:16:34+5:30

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की स्टअवेटेड फिल्म 'सुई धागा' का ट्रेलर आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म में वरुण धवन मौजी और अनुष्का शर्मा ममता के किरदार में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर देखने के बाद आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा तो लग ही गया होगा।

जी हाँ इस फिल्म में वरुण धवन अपना खुद का कारोबार शुरू करते हैं, कहते हैं, "बढ़िया है गलियां ही खानी है तो तालियों की आवाज में पड़े, बेवजह जूते खाने का क्या फायदा"।

इस फिल्म में अनुष्का का अपनों नॉन ग्लैमर लुक देखने को मिलेगा।

वरुण और अनुष्का की यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है।

फिल्म सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।

मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें फिल्म की ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है।

वरुण और अनुष्का की जोड़ी को देखने के फैंस इस समय बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

















