'कबीर सिंह' की सक्सेज पार्टी में सितारों का लगा जमावड़ा, शाहिद से लेकर कियारा तक कुछ यूं आए नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 5, 2019 11:09 IST2019-07-05T11:09:03+5:302019-07-05T11:09:15+5:30

शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं

इसकी हाल ही में सक्सेज पार्टी रखी गई

इस पार्टी में फिल्म में सितारे कियारा अडवाणी और शाहिद कपूर नजर आए

फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है

दिव्या कुमार भी इस दौरान नजर आईं

हर कोई जहां फिल्म की सफलता की खुशी में पहुंचा था

फिल्म में शाहिद के भाई का रोल करने वाले अर्जुन बाजवा भी यहां नजर आए

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। त

भूषण कुमार भी इस पार्टी में नजर आए

फिल्म इस साल सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी है

फिल्म को ना सिर्फ लोगों का प्यार मिल रहा है बल्कि क्रिटिक्स भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।

इस दौरान शाहिद और कियारा काफी खुश नजर आए

















