सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' का दमदार ट्रेलर, जानें रिलीज डेट और OTT
By संदीप दाहिमा | Updated: May 5, 2023 20:55 IST2023-05-05T20:53:50+5:302023-05-05T20:55:39+5:30

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर वेब सीरीज 'दहाड़' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

वेब सीरीज में सोनाक्षी के साथ विजय वर्मा भी नजर आने वाले हैं।

'दहाड़' वेब सीरीज दहाड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।

'दहाड़' वेब सीरीज में सोनाक्षी पुलिस की वर्दी में एक्शन करती नजर आने वाली हैं।

वेब सीरीज 'दहाड़' में सोनाक्षी सीरियल किलर की तलाश करती नजर आने वाली हैं।

















