फिल्म स्त्री के ट्रेलर लॉच पर राजकुमार और श्रद्धा ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 27, 2018 13:20 IST2018-07-27T13:20:48+5:302018-07-27T13:20:48+5:30

Next

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इनदोनों की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पकंज कपूर की स्टोरी सुनाने से होती है।

फिर आप डरेंगे उसके बाद शुरू होगा राजकुमार राव की कॉमेडी।

'बरेली की बर्फी' के बाद आप सबको एक बार फिर से राजकुमार राव की बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी।

लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में आपको हर चीज मजेदार लगेगी। आप ट्रेलर को बीच में नहीं छोड़ पाएंगे।

इस फिल्म में राजकुमार राव एक दर्जी (टेलर) की भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में श्रद्धा का किरदार सुपरनैचुरल टिवस्ट के साथ है।

राजकुमार राव ने दर्जी की भूमिका निभाने के लिए एख महीने की ट्रेनिंग ली है। वो कपड़े सिलना सीख रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है। जिसकी टैग लाइन है- 'मर्द को दर्द होगा'

बता दें कि इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आने वाली है।

राजकुमार-श्रद्धा की ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में आपको एक गांव का सीन दिखेगा।

टीजर एक आवाज के साथ शुरू होती है। जिसमें कहा जा रहा है-'ओ स्त्री यहां कल आना..साथ ही यहां कोई मर्द नहीं।'

गांव की हर एक दीवार पर ये लिखा दिख रहा है- 'ओ स्त्री यहां कल आना।' साथ ही गांव के मर्दों को डरा-सहमा सा दिखाया गया है।

फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।