Birthday Special: आयुष्मान खुराना के बर्थडे पर देखें उनकी स्टाइलिश तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: September 14, 2019 07:51 IST2019-09-14T07:51:30+5:302019-09-14T07:51:30+5:30

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं।

35 साल की उम्र में बॉलीवुड को कुछ कल्ट फिल्में देने वाले आयुष्मान का आज जन्मदिन हैं।

एक एमटीवी के शो रोडीज 2 के विजेता रहे आयुष्मान खुराना ने कभी खुद भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इंडस्ट्री में यह मुकाम मिल जाएगा।

एक रेडियो जॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान आज बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं।

14 सितंबर 1984 में चंढीगड़ में जन्में आयुष्मान खुराना की पढ़ाई चंड़ीगढ़ से हुई। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बचपन की दोस्त ताहिरा खान से शादी कर ली। जिनके साथ उनके दो बच्चे भी हैं।

फिल्मों में आयुष्मान खुराना को पहला ब्रेक मिला शूजीत सरकार की फिल्म विकी डोनर से।

बस इस फिल्म से आज तक के सफर में आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

साधारण परिवार से निकले आयुष्मान आज अपनी हटकर फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं।

















