Pics: जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' का पहला गाना 'दिलबर' हुआ रिलीज़, नोरा फतेही ने किया बैली डांस
By ललित कुमार | Updated: July 4, 2018 11:51 IST2018-07-04T11:51:29+5:302018-07-04T11:51:29+5:30

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला गाना 'दिलबर' गाना मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया जा चुका है।

इस गाने में नोरा फतेही बैली डांस डांस करती नजर आ रही हैं।

बता दें यह गाना संजय कपूर की फिल्म 'सिर्फ तुम' में सुष्मिता सेन के उपर फिल्माया गया था।

इस गाने में सुष्मिता सेन बेहद बोल्ड अंदाज़ में नजर आईं थी, जिसके बाद दर्शक उनके दीवाने हो गए थे।

लेकिन फिल्म 'सत्यमेव जयते' में यह गाना नोरा फतेही और जॉन अब्राहम पर फिल्माया गया है।

फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होने जा रही हैं।

फिल्म 'सत्यमेव जयते' में यह गाना नेहा कक्कर और धवनी भानुषाली ने गया है।

वहीं फिल्म सिर्फ तुम' में यह गाना अल्का याग्निक और विनोद राठौड़ ने गया था।

इस फिल्म निर्देशन मिलाप मिलन झावेरी ने किया है।

फिल्म में जॉन के अलावा मनोज वाजपेयी और आयशा शर्मा अहम किरदार में नजर आएंगे।

नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

















