पति सैयद संग हनीमून पर सना खान, गुलमर्ग में इंजॉय की तस्वीरें हुई वायरल

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: December 14, 2020 11:03 IST2020-12-14T10:59:48+5:302020-12-14T11:03:47+5:30

Next

निकाह के बाद सना खान और अनस सैयद गुलमर्ग और कश्मीर में हनीमून पर इंजॉय कर रहा हैं।

सना खान अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।

हाल ही में सना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में सना खान बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देते और बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं।

सना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैमरा क्रेडिट अपने पति सैयद को ही दिया है।

सना खान 'जय हो' और 'वजह तुम हो' जैसे फिम्म में काम किया।

पूर्व अभिनेत्री सना खान ने 8 अक्टूबर को बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखे गए नोटों को सोशल मीडियी पर शेयर किया था।

सना खान के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।