ब्लैक बोल्ड अवतार में नजर आईं यूलिया वंतूर, सलमान खान भी नहीं हटा पाएंगे निगाहें
By ललित कुमार | Updated: February 23, 2019 14:36 IST2019-02-23T14:36:45+5:302019-02-23T14:36:45+5:30

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का ब्लैक बोल्ड अवतार हाल ही में मुंबई के जुहू में स्पॉट हुआ है।

यूलिया वंतूर को बोल्ड ड्रेस में देखने के बाद सलमान खान भी उन पर से अपनी नजरे नहीं पाएंगे।

बता दें यूलिया जल्द ही फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

इसके अलावा सलमान खान के घर के हर फंक्शन में यूलिया नजर आ ही जाती हैं।

यूलिया की फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का निर्देशन प्रेम सोनी कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' में सलमान खान का भी गेस्ट अपीयरेंस होगा।

















