सलमान खान ने मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखी ये बात
By संदीप दाहिमा | Updated: August 12, 2018 15:21 IST2018-08-12T15:21:22+5:302018-08-12T15:21:22+5:30

सलमान खान ने अर्से बाद मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- लव ऑफ माई लाइफ।

सलमान अपने परिवार को लेकर लगातार बहुत महत्व देते हैं।

सलमान इस वक्त मालटा में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं।

यह तस्वीर वहीं से उन्होंने शेयर की।

सलमान ने भले शादी ना की हो, पर वे एक पारिवारिक शख्स माने जाते हैं।

सलमान ने कई मौकों पर अपने भाइयों के लिए फिल्मों व जिंदगी में अवसर बनाए हैं।

















