पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने बॉयफ्रेंड से की शादी, श्रीदेवी की बेटी बनकर बॉलीवुड में किया था डेब्यू

By अमित कुमार | Updated: March 15, 2020 17:11 IST2020-03-15T17:11:56+5:302020-03-15T17:11:56+5:30

Next

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से आबुधाबी में शादी कर ली है।

हद रजा मीर से शादी करने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी चेंजकर पति के नाम पर रख लिया।

सजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करके शादी की जानकारी सार्वजनिक की है।

सजल अली के इंस्टाग्राम पर नाम चेंज करते ही उनके पांच लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।

सजल ने फिल्म मॉम में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की सौतेली बेटी की भूमिका निभाई थी।

सजल अली ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने का काम किया था।

वहीं शादी के बाद डाली गई उनकी तस्वीर पर बधाइंयों के कमेंट की बौछार हो रही है।