'बंटी बबली 2' की शूटिंग के लिए रवाना हुई स्टार कास्ट, सैफ से लेकर सिद्धांत तक आए नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2020 14:00 IST2020-02-18T14:00:29+5:302020-02-18T14:00:29+5:30

बंटी और बबली-2 (Bunty aur babli 2) फिल्म की कास्टिंग इस बार काफी रोमांचक होने वाली है।

फिल्म की स्टार कास्ट शूटिंग के लिए रवाना हो गई है

यह काफी पसंद की गई फिल्म की अगली कड़ी है, जो आज के समय में फिर से बनाई जा रही है।

सीक्वल फिल्म 'बंटी और बबली 2' की पूरी टीम फिल्म की शूटिंग करने अबु धाबी रवाना हो चुकी है

आज के दर्शक जो कुछ नया और चालाकी भरा देखने की उम्मीद कर रहे होंगे,

यह काफी पसंद की गई फिल्म की अगली कड़ी है, जो आज के समय में फिर से बनाई जा रही है।

















