Ravanasura Box Office Collection: रवि तेजा की रावणासुर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

By संदीप दाहिमा | Updated: April 8, 2023 20:27 IST2023-04-08T20:25:33+5:302023-04-08T20:27:05+5:30

Next

रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है। photo credit: Youtube

वेबसाईट sacnilk ने फिल्म 'रावणासुर' के पहले दिन की कमाई 6 करोड़ रूपएबताई है।

फिल्म के दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ का बिजनस किया।

रवि तेजा की कई हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले भी धमाल मचा चुकी हैं।

खबरों की माने तो वीकेंड पर फिल्म Ravanasura अच्छा प्रदर्शन करेगी।