'सिंबा' का 'तेरे बिन' गाना हुआ रिलीज, रणवीर-सारा के बीच का रोमांस जीत लेगा फैंस का दिल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 14, 2018 13:13 IST2018-12-14T13:13:26+5:302018-12-14T13:13:26+5:30

सिंबा का दूसरा गाना तेरे बिन रिलीज हो गया है, ये एक रोमांटिग सांग है

इस गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

इस फिल्म के अभी तक दो गाने रिलीज हुए हैं और दोनों ही गाने रीमिक्स हैं, दरअसल यह गाना नुसरत फतेह अली खान का है

निष्क बागची ने इस गाने को 'सिंबा' के लिए एक बार फिर कंपोज किया है, जिसे आवाज दी है राहत फतेह अली खान, तनिष्क बागची और असीस कौर ने

सिंबा का यह गाना स्विट्जरलैंड में फिल्माया गया है और गाने में सारा और रणवीर के बीच काफी रोमांस नजर आ रहा है

गाने में सारा अली खान काफी खूबसूरत भी लग रही हैं, 'सिंबा' का यह नया रोमांटिक नंबर

तेरे बिन गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हडंकंप मचा दिया है, ये गाना ट्रेंड में आ गया है

सारा अली खान और रणवीर सिंह स्टारर सिंबा 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है

खूबसूरत गाने के बाद बस दर्शको को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है

















