'गली बॉय' के रिलीज से पहले स्टाइलिश लुक में नजर आए रणवीर सिंह, देखें खास फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 18, 2019 13:22 IST2019-01-18T13:22:05+5:302019-01-18T13:22:05+5:30

Next

गली बॉय की रिलीज से पहले सोशल पर रणवीर सिंह का अंदाज छाया हुआ है

रणवीर बांद्रा में गली बॉय की टीम नेबा और दिव्य के साथ नजर आए हैं

इस दौरान रणवीर एक दम रैपर वाले ही लुक में नजर आए

फैंस एक बार फिर से उनके स्टाइल पर फिदा हो गए हैं

रणवीर ने फैंस के लिए मीडिया के सामने जमकर पोज दिए हैं

वह इस दौरान काफी मस्ती के मूड में नजर आए

रणवीर की फिल्म 14 तारीख को पर्दे पर रिलीज होगी