सोशल मीडिया पर छाया रणवीर सिंह का स्टाइलिश अंदाज, देखें वायरल हो रही फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 4, 2019 10:54 IST2019-11-04T10:54:04+5:302019-11-04T10:54:04+5:30

रणवीर सिंह अपने खास स्टाइल के लिए हमेशा जाने जाते हैं।

हाल ही में रणवीर सिंह को एक इवेंट में स्पॉट किया गया

रणवीर ब्लैक एंड मैरून ब्लैजर पहने दिखे, इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड कलर के शूज और केट आई शेड्स पेयर किए.

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं

रणवीर श्माक डाबर के डांस कंपनी में पहुंचे थे

इस दौरान कई सितारे नजर आए हैं

रणवीर सिंह फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं

















