रणवीर-दीपिका ने शेयर की मेंहदी की छू जाने वाली फोटो, कहर ढाते कुछ इस अंदाज में नजर आए दोनों
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 21, 2018 08:25 IST2018-11-20T16:38:09+5:302018-11-21T08:25:50+5:30

शादी के बाद से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं

आज दोनों सितारों ने अपने इंस्टा पेज पर शादी से जुड़ी कुछ खास फोटो को शेयर किया है, जिसमें रणवीर मस्त स्टाइल में डांस कर रहे हैं

रणवीर के द्वारा शेर की गई फोटो में दीपिका मेंहदी लगाए डांस करती दिख रही हैं

एक फोटो में रणवीर बेहद खुश नजर आ रहे हैं

दीपिका फोटो में मेंहदी लगाए पिंक और रेड मिक्स लहंगा पहने राजसी स्टाइल में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं

दोनों होथों में मेंहदी लगाएं अपने परिवार वालों के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं

वहीं, आज दोनों अपने पहले रिसेप्शन बेंगलुरु घऱ पहुंच गए हैं

यहां घर से बाहर बालकनी में आकर दोनों ने लोगों का शुक्रियाअदा किया है

















