हॉरर फिल्म 'राजू गरी गाधी 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज
By संदीप दाहिमा | Updated: October 18, 2019 13:05 IST2019-10-18T13:00:27+5:302019-10-18T13:05:35+5:30

हाल ही में तेलगू फिल्म Raju Gari Gadhi 3 का Horror ट्रेलर रिलीज हुआ है।

ये फिल्म हॉरर फिल्में देखने वालों के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है।

फिल्म के ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं, जो आप को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगें।

फिल्म का ट्रेलर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म Raju Gari Gadhi 3 को फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है।

इस फिल्म के लिए पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को अप्रोच किया गया था, मगर उन्होंने किसी वजह से इनकार कर दिया।

फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे आश्विन बाबू और अविका गौर।

अविका गौर टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं, सीरियल बालिका वधु से फेमस होकर उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

















