'रेस 3' का पहला गाना रिलीज, जैकलीन के पोल डांस ने सलमान खान को दी मात, देखें तस्वीरें
By धीरज पाल | Updated: May 18, 2018 18:31 IST2018-05-18T18:31:22+5:302018-05-18T18:31:22+5:30

अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म रेस 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ।

इस ट्रेलर को फैंस से जमकर वाहवाही मिली थी।

ऐसे में अब फिल्म का पहला गाना 'हीरीये' रिलीज हो गया है।

इस गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस एक दूसरे के साथ जम कर डांस करते नजर आ रहे हैं।

गानें में दोनों का रोमांस वाला डांस देखने को मिल रहा है। वहीं इसमें जैकलीन पोल डांस करती हुई भी दिख रही हैं।

ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

यह पंजाबी गाना है, जिसे मीत ब्रदर्स, डीप मनी और नेहा भसीन ने गाया है।

इस गानें को मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है।



फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम हैं।

इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है।

इस गाने को सलमान ने ट्वीट किया है।

















