प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल ने इस खास अंदाज में किया फिल्म 'नोटबुक' का प्रमोशन, देखें क्यूट Photos
By ललित कुमार | Updated: March 23, 2019 15:41 IST2019-03-23T15:41:42+5:302019-03-23T15:41:42+5:30

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नोटबुक' का प्रमोशन जोरों शोरों से करने में लगे हुए हैं।

हाल ही दोनों एक्टर मुंबई के अंधेरी के बिग एफएम स्टूडियो में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे।

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल इस फिल्म से ही बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रहे हैं, दोनों स्टार्स की यह डेब्यू फिल्म है।

नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बन रही यह इसी महीने 29 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।

इस फिल्म को सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

दर्शकों के द्वारा फिल्म के इस ट्रेलर में प्रनूतन और जहीर इक़बाल की इनोसेंट केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आई है।

प्रनूतन बहल गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस नूतन की नातिन और मोहनीश बहल की बेटी है।

दर्शक भी दोनों स्टार्स को बड़े पर स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के बेताब हैं।

















