Uri Promotion: विक्की कौशल और यामी गौतम ने जुहू में किया फिल्म का प्रमोशन, तस्वीरों में देखें लुक
By ललित कुमार | Updated: December 23, 2018 15:27 IST2018-12-23T15:27:47+5:302018-12-23T15:27:47+5:30

विक्की कौशल और यामी गौतम इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'उरी' के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

बता दें दोनों स्टार्स की यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज़ होगी।

यामी और विक्की की फिल्म उरी-सर्जिकल स्ट्राइक को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यामी इस फिल्म से पहले फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आईं थी।

इसके अलावा विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म 'राजी' और 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आए थे।

यमी और विक्की के फैंस इस जोड़ी को बड़े पर देखने के लिए बेताब हैं।

















