Pics: रणवीर सिंह ने फैमिली और फ्रेंड के लिए करायी Deadpool 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 15, 2018 09:49 IST2018-05-15T09:49:26+5:302018-05-15T09:49:26+5:30

सबसे पहले बता दूँ हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2 (Deadpool 2)' के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।

रणवीर सिंह ने डेडपूल जैसे सुपरहीरो के लिए डबिंग की है।

इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली और फ्रेंड के लिए Deadpool 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई है।

फिल्म में फाइट के साथ-साथ कॉमिडी से भरे डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे।

रणवीर सिंह की इस साल फिल्म गली बॉय भी रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी।

इसके अलावा रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म सिंबा की तैयारियों में जुट चुके हैं।

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म सिंबा में सारा अली खान लीड रोल में होंगी।



















