Photos: सैफ अली खान ने बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ यूं मनाया अपना जन्मदिन
By ललित कुमार | Updated: August 16, 2018 11:44 IST2018-08-16T11:44:59+5:302018-08-16T11:44:59+5:30

बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। सैफ क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर उनकी मां हैं।

अपने पापा सैफ के जन्मदिन के मौके पर बेटी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों मौजूद रहे।

करिश्मा कपूर भी सैफ को विश करने उनके घर पर आईं नजर।

सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी सैफ को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पर आए नजर।

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

इस तस्वीर में आप सैफ की बेटी सारा का डैशिंग लुक देख सकते हैं।

करिश्मा कपूर भी ब्लैक कलर की सिंगल ड्रेस में आईं नजर

















