नुसरत भरूचा जिम में बहा रही हैं खूब पसीना, आगामी फिल्म की तैयारी जोरों पर
By ललित कुमार | Updated: June 6, 2019 15:33 IST2019-06-06T15:33:15+5:302019-06-06T15:33:15+5:30

नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए जिम जाकर खूब पसीना बहा रही हैं।

सोनू के टीटू की स्वीटी की सक्सेस के बाद नुसरत जल्द ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नजर आएंगी।

सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत के साथ लीड रोल कार्तिक आर्यन और सनी सिंह नजर आए थे।

नुसरत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी माँ' से की थी।

नुसरत को सही पहचान बॉलीवुड में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से मिली थी।

इस फिल्म में नुसरत के साथ राजकुमार राव भी अहम किरदार में थे।

नुसरत जल्द ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के अलावा फिल्म 'मरजावा' में भी नजर आएंगी।

नुसरत इस ऑउटफिट में बेहद स्टाइलिश और बोल्ड अवतार में दिख रही हैं।

















