Photos: करण देओल और सहर बाम्बा ने जुहूँ में यूं किया फिल्म 'पल पल दिल के पास' प्रमोशन
By ललित कुमार | Updated: September 7, 2019 10:23 IST2019-09-07T10:23:28+5:302019-09-07T10:23:28+5:30

करण देओल और सहर बाम्बा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

करण और सहर जल्द ही इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।

करण के पापा सनी देओल के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी महीने की 20 तारिक को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

कुछ दिनों पहले ही करण और सहर की फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज़ हुआ था।

इस गाने में दोनों की लव केमिस्ट्री को दर्शकों और फैंस ने भी खूब पसंद किया है।

सहर प्रमोशन के दौरान ग्रे कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड और गॉर्जियस लुक में दिखीं।

सहर वैसे शिमला की रहने वाली हैं और उनके पिता एक रेस्तरां चलाते हैं।

करण भी इस दौरान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए।

















