Birthday Special:1958 में स्विम-सूट पहनकर नूतन ने मचा दिया था तहलका, पढ़ें दिल छू जानें वाली बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2019 10:18 IST2019-06-04T10:03:18+5:302019-06-04T10:18:04+5:30

अपने दौर की लोकप्रिय अभिनेत्री नूतन की आज जयंती है। महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा लेने वाली नूतन की फिल्मों और गीतों को आज भी देखा जाता है।

40 के दशक में एक्टिंग के लिए बेटी को विदेश भेजना अपने आप में एक बड़ी थी। बचपन से ही नूतन काफी एक्टिव थीं।

साल 1958 में आई फिल्म 'दिल्ली का ठग' में नूतन एक तैराक के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में लोगों को उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला था, क्योंकि फिल्म के एक सीन के लिए उन्होंने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन रखा था।

नूतन का जन्म मुंबई में ही 4 जून 1936 को एक मराठी कला प्रेमी परिवार में हुआ था। उनके पिता कुमारसेन समर्थ एक जाने-माने निर्देशक और कवि थे, जबकि उनकी मां शोभना समर्थ एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं।

नूतन अपने समय के हर टॉप एक्टर के साथ काम कर चुकी थीं। लेकिन, अंतिम समय तक उन्हें इस बात का मलाल रहा कि वे दिलीप कुमार के साथ बहुत काम नहीं कर पाई।

गौरतलब है कि महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘हमारी बेटी’से डेब्यू किया थाl

बिमल रॉय की ‘बंदिनी’ नूतन के कैरियर में एक मील की पत्थर की तरह है। इसके अलावा ‘छलिया’, ‘देवी’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘सौदागर’ जैसी 70 से ज्यादा फ़िल्में करने वाली नूतन अपार कामयाबी पाने के बावजूद सादगी की एक मिसाल रही हैं।

















