'नोटबुक' रिलीज से पहले प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल जुहू में एक साथ आए नजर
By ललित कुमार | Updated: March 29, 2019 11:18 IST2019-03-29T11:18:05+5:302019-03-29T11:18:05+5:30

लीजिए फैंस की बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने आज यानि 29 मार्च को प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म 'नोटबुक' को रिलीज़ कर दिया है। दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्म के प्रमोशन का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया है।

फिल्म 'नोटबुक' रिलीज़ से एक दिन पहले नूतन बहल और जहीर इकबाल मुंबई के जुहू में दिखे।

प्रनूतन और जहीर की इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

प्रनूतन और जहीर इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

प्रनूतन बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं।

जहीर इकबाल के पिता सलमान खान के काफी अच्छे दोस्त हैं।

फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है, इससे पहले नितिन 'फिल्मिस्ता' और 'मित्रों' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

















