Netflix पर 'दिल्ली क्राइम', कोटा फैक्ट्री समेत 5 वेब सीरीज का तीसरा सीजन
By संदीप दाहिमा | Updated: March 15, 2023 14:56 IST2023-03-15T14:49:30+5:302023-03-15T14:56:18+5:30

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज हाई-प्रोफाइल अपराधों की जांच पर आधारित वेब सीरीज है, इसके दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके है और तीसरा सीजन जल्दी ही रिलीज होने जा रहा है, जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करके दी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित 'कोटा फैक्ट्री' कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के उपर आधारित है, वेब सीरीज में जीतेंद्र कुमार जीतू भैया फिजिक्स के टीचर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, वेब सीरीज का फर्स्ट सीजन साल 2019 में आया था। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मिसमैच्ड में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' चार बॉलीवुड पत्नियों महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी के लाइफ के आस पास घूमती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' चार बॉलीवुड पत्नियों महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी के लाइफ के आस पास घूमती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















