'भारत' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, सलमान खान का दिखा शानदार लुक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 25, 2019 12:51 IST2019-01-25T12:51:37+5:302019-01-25T12:51:37+5:30

Next

सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की टीजर रिलीज हो गया है।

इस टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।

टीजर की शुरुआज होती है ट्रेन से जिसमें बैकग्राउंग में सलमान खान की आवाज सुनाई देती है वह कहते नजर आते हैं कि मुझसे मेरी जाति ना पूछे।

टीजर की शुरुआज होती है भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले सीन से, जिसके बाद पता चल जाता है कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत ही है।

3-4 सेकेंड में उनके अलग-अलग लुक को दिखला देते हैं।

फिल्म में सलमान खान के कई रंग देखने को मिलेंगे।

फिल्म की कहानी आजादी के वक्त की है और शायद इसीलिए मेकर्स ने फिल्म के टीज़र को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज़ किया है

सलमान खान ने 26 की जगह 25 को फिल्म के टीजर को रिलीज करते हुए फैंस को सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है।

'भारत' को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है और यह कोरियन फिल्म 'ओड टु माय फादर' की रीमेक है

फिल्म में तबू और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे। ये ईद पर होगी रिलीज