फिल्म मरजावां का गाना Ek Toh Kam Zindagani हुआ रिलीज़
By संदीप दाहिमा | Updated: October 10, 2019 14:59 IST2019-10-10T14:59:16+5:302019-10-10T14:59:16+5:30

फिल्म मरजावां का आइटम सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज हो चुका है, और बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

इससे पहले फिल्म का एक इमोशनल सांग भी रिलीज हुआ था।

इस सॉन्ग में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बहुत ही कातिलाना डांस मूव्स करती नज़र आ रहीं है।

इस सॉन्ग के रिलीज की जानकारी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा है, ' दीवानों को अपनी धुन पर नचाने आ गई हैं नोरा फतेही'।

सॉन्ग में नोरा फतेही सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में बहुत ही हॉट नज़र आ रहीं है।

नोरा फतेही इससे पहले भी इस तरह के आइटम सांग में डांस कर चुकीं है, जैसे 'साकी साकी और दिलबर'।

इस सॉन्ग को गाया है, बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने।

















